World Photography Day 2019: World’s first selfie, importance and history of the day/

World Photography Day विश्व फोटोग्राफी दिवस का मुख्य उद्देश्य फोटोग्राफरो के उत्साह को  बढ़ाना हैं ताकि वे अपने फोटोग्राफी के जरिये उन सबको वर्णित कर सके जो वे महसूस करते है , उनके अनुभव, भावना और सामाजिक विचार आदि। 



विश्व फोटोग्राफी दिवस सुनाने काफी रोमांचक है की जैसे पूरा विश्व फोटो खींच रहा होगा।  

  •      वैसे तो  विश्व फोटोग्राफी दिवस केवल प्रोफेसन फोटोग्राफर के लिए होता है पर आज के समय में यह बदल गया है आज के समय में यह हर आम व्यक्ति तक पहुँच चूका है और यह हर व्यक्ति के लिए रोमांच का दिन है। 

  • आज के समय में  बारे में हर व्यक्ति को जानना चाहिए क्योकि आज एडवांस (Advance) मल्टिमिडिया(Multimedia ) तकनीक के आ जाने से मल्टीमीडिया फ़ोन , स्मार्टफोन, एंड्रायड फोन प्रयोग में है  एडवांस तकनीक का प्रयोग किया गया है , जिसके कारन फोन के कैमरे एडवांस (Advance) हो गए है ऐसे में जिसके पास भी इनमे से कोई भी फ़ोन या ऐसी डिज़िटल डिवाइस है वो हर व्यक्ति फोटोग्राफर बन गया है ,  क्योकि हर व्यक्ति अपने हर छणों को कैमरे में अपनी यादो क लिए बंद कर लेना चाहता है , ताकि कभी वह उसे देखकर उन छणों को महसूस कर सके , खुद को उस पुराने वक्त से तरोताजा कर सके , व अपने पुराने वक्त को याद कर सके....... क्योकि हर इंसान का पुराना वक्त उसके लिए सबसे खूबसूरत लम्हा होता है कह सकते है की उसका सुनहरा वक्त होता हैं। 
  •        
    और जबसे सेल्फी (Selfy) और सामनेवाला(Front)कैमरा  बाजार में आया है फोटोग्राफी का महत्व और भी बढ़ गया है। ... 
लड़को से अधिक लड़कियाँ विभिन्न  में सेल्फी (Selfy) लेती दिखाई देती हैं , यही नहीं आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी फोटो खींचने (तस्वीर लेने या उतारने ) व सेल्फी लेने में माहिर (Expert) हो गए हैं। 


       
  • आज  प्रकार के शुभ अवसर पर लोग फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराते  करते हैं - चाहे जन्मदिन हो, शादी हो , मुंडन हो , इत्यादि पर।  
  •       और तो और एक से बढकर एक  कैमरे आ गए हैं -मिरर(Mirror), मिररलेस (Mirrorless),तुरंत फोटो निकलने वाले ,डी ऐस एल आर (Dslr)  इत्यादि।  
                इनके कई कम्पनिया भी हैं जो विभिन्न प्रकार के कैमेरे का निर्माण कराती हैं जैसे- Canon, Nikon, Sony ,Panasonic, Fuzifilm, Samsung इत्यादि। 
     आजकल लोग स्मार्टफोन कैमरे के आधार पर ही ढूढते हैं ताकि फ़ोन ऐसा हो जिसमे फोटो और वीडियो अच्छा आ सके , जिसके सेंसर काफी अच्छे हो ताकि काम प्रकाश में भी अच्छा फोटो या वीडियो ,  इसके साथ ही लोग ड्यूल कैमेरा , फ्रंट लाइट , बोखे मोड , ब्लर मोड , फोकस मोड, पोट्रैट मोड इत्यादि चेक करते हैं ताकि जो फोटो आए वो अमेज़िंग हो। 





विश्व फोटोग्राफी दिवस पर लोग इसलिए आते हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरित कर सके जिससे वो फोटोग्राफी के महत्व को कई नजरिये ऐ समझ सके।


आईये विश्व  फोटोग्राफी के इतिहास और महत्व को देखते हैं जिससे इसे और अच्छे से समझ सके। 

  • Importance of World Photography Day  विश्व फोटोग्राफी दिवस का महत्व
विश्व फोटोग्राफी दिवस का सबसे बड़ा महत्व यह है कि इसके द्वारा जागरूकता पैदा किया जाय , फोटोग्राफी से जुड़े विचारो को आदान प्रदान किया जाए और उन सभी ब्यक्ति जो फोटोग्राफी से जुड़े है उन्हें प्रोत्साहित किया जाय। 

First Selfie of the World

सन 1839 में जब अमेरिका के एक समर्थक राबर्ट कार्नेलियस (Robert Cornelius) ने एक फोटो खींचा तो उसे ही वर्ल्ड का पहला सेल्फी कहा गया।  दरसल उन्होंने किया ये की कैमरे को ऊपर सेट किया और उसके लेंस को घूमते हुए फोटो खींच लिया , मतलब अपनी फोटो खुद से ही कैमरे के लेंस को घुमकार  फ्रेम में चलते हुए फोटो ले ली , और ये फोटो बन गयी विश्व की पहली सेल्फी।  इस तरह से जन्म हुआ सेल्फी का। 

आपको निचे के तस्वीर में चलती हुयी  तस्वीर का आभास हो रहा होगा 


                          " World’s first selfie "       





Comments