Best video Editing laptop 2019 / वीडियो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छे लैपटॉप / बेस्ट वीडियो एडिटिंग लैपटॉप 2020 में
बेस्ट वीडियो एडिटिंग लैपटॉप 2019 मे
सन 2019 के लिए सबसे अच्छे उच्च गुणवत्ता लैपटॉप
Best video editing laptops of 2020: Top notebooks for NLE and more
NLE=Non Linear Editing (असंरेखित एडिटिंग )
हम आपको यहां पर सभी लैपटॉप को की बेस्ट श्रेणी दिखाने वाले हैं और उनके कीमत (प्राइस) भी दिखाने वाले हैं और उनके स्पेसिफिकेशन (गुण ) भी इसमें कौन से ग्राफिक कार्ड हैं और कितना डिस्प्ले है कितना बैटरी बैकअप है और उसका जो वेबकैम है वह कैसा है कितने मेगापिक्सल का है इत्यादि ताकि आप अपने मुताबिक तुलना करके जो आपके लिए अच्छा लैपटॉप और आपके बजट में आता हो आप ले सके। आपको एक बात बता दे की ये लैपटॉप एडवांस के एडिटिंग के लिए हैं जो कई लेयर को सपोर्ट करते हैं।
image credit:Apple
इस लेख में हम आपके लिए ढूढ़कर लाये हैं बेहतरीन और लेटेस्ट (आधुनिकतम )लैपटॉप्स जो हाई क्वालिटी 4k और HD दोनों सपोर्ट करते हैं वो भी कम बजट और अधिक बजट दोनों का।
यह इतना आसान नहीं होता जब आप यह सोचते हैं की डेस्कटॉप पर वीडियो एडिटिंग के घटक कितने कठिन होते हैं और यह सत्य भी हैं जब आप एक लैपटॉप प्रयोग में लेते हैं वीडियो एडिटिंग जैसे कार्य के लिए।
.अब आप इस बात के लिए निश्चिंत हो जाये अपना समय महत्व और पैसा लगाने के लिए क्योकि हम आपको बेस्ट देने वाले हैं।
Comments
Post a Comment