Skip to main content
mobile Tips To improve or increase performance
ऐसे मोबाइल टिप्स जिससे आप अपने फोन का परफॉर्मन्स बढ़ा सकते हैं। तो चलिए देखते है टिप्स :......
- फ़ोन को 50 % से ज्यादा चार्ज न करे , जैसे ही फ़ोन 20 % पर आ जाये पुन्ह 50 % तक चार्ज कर ले।
ऐसा करने से फोन गर्म नहीं होता है क्योकि पूरा चार्ज करने में बैटरी ओवरहीट (अत्यधिक गर्म ) हो जाती हैं जिससे उसमे लगे कम्पोनेंट ( घटक ) भी गर्म होने लगते हैं और फोन पूरा का पूरा गर्म हो जाता हैं जिससे फोन हैंग करने (ठीक से काम न करना ) लगता हैं। चुकी फ़ोन के घटक मुख्यत : इलेक्ट्रान से बने होते हैं जो गर्म होने पर अपना स्वभाव बदलने लगते हैं।
अतः जरुरी ये है कि फ़ोन को एक हिसाब से चार्ज किया जाये।
- फोन को रिबूट (Reboot) या रीस्टार्ट (Restart) करे : फोन को समय - समय पर एक तय सीमा में रीबूट या रीस्टार्ट जरूर करना चाहिए , इससे फ़ोन का परफॉरमेंस बढ़ता है , क्योकि इसमें सभी अप्प्स बंद होकर पुनः लोड होते हैं इससे जो फालतू अप्प्स जगह घेरते (consume ) है वह खाली हो जाता हैं और स्पीड बढ़ जाती हैं।
- काम से काम दो दिन पर रीबूट जरूर कर दे ,
फोन को शटडाउन करे या स्विच ऑफ करे : ऐसा करने से फोन के सभी कार्य पूर्णतया बंद हो जाते हैं और फोन चालु करने पर तरोताज़ा जैसा काम करने लगता हैं , क्योकि रैम और मेमोरी एकदम से खाली हो जाती है।
फ़ोन की मेमोरी पूर्णतया न भरने दे। , भरने की स्थिति में अनुपयोगी डाटा डिलीट कर दे।
- महीने में दो बार , अर्थात हर 15 दिन पर फ़ोन को पूर्णतया डिस्चार्ज करे और पूरा चार्ज 100 तक करे। इससे बैटरी बूस्ट हो जाता हैं।
- फ़ोन को कभी भी खुद से न खोले यदि आपको जानकारी न हो तो , अन्यथा फ़ोन के पावर और वॉल्यूम बटन टूट जाते हैं क्योकि ये फ़ोन के साइडबार पर हलके से चिपके रहते हैं.
Comments
Post a Comment