जब भी हम मोबाइल , कंप्यूटर या फिर किसी गैज़ेट की बात करते हैं तो बहुत सारी चीजे ऐसी होती हैं की जिसे हम नहीं जानते या फिर समझ नहीं पाते ,जिससे हमें ये नहीं समझ आता की कौन सा लू कौन सा नहीं , परन्तु पैसा लगा रहे हैं तो अचच्छा मिलाना चाहिए ताकि सही से काम करे , और कम पैसा भी खर्च हो।
तो चलिए जान लेते है ऐसी उन चीजों केबारे में जिससे हमें परेशान न होना पड़े।
और आगे से हमें ये समझ आ जाये की ये क्या है और इसका क्या काम है।
इसमें हम इनके घटको () को जानेंगे और इनके कार्य प्रणाली को जिससे ये जान सके की इसके गुणवत्ता से हमारे मोबाइल कम्प्यूटर या किसी गैज़ेट पर क्या फर्क पड़ता हैं -
तो चलिए जान लेते है ऐसी उन चीजों केबारे में जिससे हमें परेशान न होना पड़े।
और आगे से हमें ये समझ आ जाये की ये क्या है और इसका क्या काम है।
इसमें हम इनके घटको () को जानेंगे और इनके कार्य प्रणाली को जिससे ये जान सके की इसके गुणवत्ता से हमारे मोबाइल कम्प्यूटर या किसी गैज़ेट पर क्या फर्क पड़ता हैं -
1 प्रोसेसर (Procssor)
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEim66fewG4M5R2rMgt7LUEGO0dtnkGeQzwytN5YkjxZX_4nmuuPIXt97YXO4l3vamBiRP_J0GIpVACd2m6bEfXv-isRAXLdJyHFqe0CIBLqlrjo5fESkXdzdcrwH1wvN0VFQnPmeR4nDqw/s320/Intel-9th-Gen-Core-1-Custom-2060x1375.jpg)
इसे मोबाइल या कम्प्यूटर का दिमाक कहा जाता हैं जिस प्रकार हमारा दिमाक सारा जोड़ घटना गुना भाग और सोचने -समझने निर्णय लेने का काम करता हैं उसी प्रकार कम्प्यूटर और मोबाइल में भी प्रोसेसर यही काम करता है।
कम्प्यूटर या मोबाईल अथवा किसी एलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट में प्रोसेसर सारे सूचनाओ का आदान - प्रदान करना , सन्देश ,कार्य को करने का आदेश देना , निर्देशों को समझना और उसी के अनुसार कार्य करना और करवाना सभी प्रकार के कार्यो को करता हैं।
इसलिए प्रोसेसर जितना पावरफुल (शक्तिशाली ) होगा , उतना ही अच्छा होगा , और उसके साथ ही साथ उतना ही नया वर्जन (पीढ़ी ) का हो तो और अच्छा होता है , जैसे किसी बच्चे का या वयस्क दिमाक , बुढ्ढे या प्रौढ़ से तेज होता हैं उसी प्रकार कम्प्यूटर , अथवा मोबाइल का प्रोसेसर भी होता हैं।
जैसे दिमाक की क्षमता को आई क्यू ( I Q = Intelligence quotient) बुद्धिमता लब्धि से मापते हैं, उसी प्रकार ठीक प्रोसेसर को भी हर्ट्ज़ में मापते हैं जितना अधिक हर्ट्ज़ और "कोर" होगा प्रोसेसर उतना ही अधिक तेज होगा और कार्य करेगा।
अब कोर का क्या मतलब हैं वो भी जान लेते हैं : वैसे तो कोर का मतलब होता हैं अन्तर्भाग , अर्थात अंदर का भाग , हां आपने सही सूना अंदर का भाग जो कार्यो को पूर्ण करता हैं , वास्तव में जो कोर होता वह कई भागो में बटा होता हैं जैसे दो कोर (Dual core ) चार कोर (Quad core ) आठ कोर (Octa core ) सोलह कोर() इत्यादि .और ये सभी कोर मिलकर कार्यो को कई भागो में बाट कर पूरा करता। हैं , जिससे हर कोर को एक एक काम मिल जाता हैं जिससे काम बहुत जल्दी और बिना लोड के पूरा हो जाता हैं अर्थात जितना अधिक कोर होगा कार्य उतनी ही आसानी और आराम के साथ तेजी से पूर्ण होगा।
Comments
Post a Comment