Android Q operating system get branded name as Android 10/ एंड्रायड 10 /

Google  ने तोड़ी 10  साल  पुरानी  परम्परा अपने आने वाले नए ऑपरेटिंग सिस्टम "Android Q " का नाम सबके सामने बताया। 


 दरसल होता ये था की इससे पहले google ने जितने ऑपरेटिंग सिस्टम लांच किये उसका नाम तुरंत नहीं बताता था।  और सभी ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम किसी sweet  (मिठाई )  Desert (डेजर्ट ) पर रखा जाता था, ये पहली बार है जब की इसका नाम परंपरा से हटकर Android  10  (एंड्रायड १० ) रखा गया हैं।

         

      इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में पिछले साल लॉन्च हुए ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले कई परिवर्तनीय  अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। इसमें  वाइड डार्क मोड समेत कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( Artificial Intelligence  ) से लैस विशेषता दिए गए हैं। Android 10 को इस साल के अंत तक आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया जाएगा(अपडेट के रूप में मिलाना सुरु हो जायेगा )। नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे पहले Google Pixel 4 सीरीज के लिए अपडेट प्रदान किया जायेगा  । इसके बाद एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म पर आधारित डिवाइस के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया जाएगा।




पहले ऐसा माना जा रहा था की  Android Q का आधिकारिक नाम क्विंस जैली रखा जा सकता है। 
      परन्तु  Google ने इसबार सबको गलत सिद्ध कर दिया , और Android 10 नाम रखकर जो पुरानी परंपरा थी उसे तोड़ दिया।  
  इसके पीछे जो मुख्या वजह थी वह यह की गूगल (Google) का ऐसा मानना है की डेजर्ट (मिठाई ) नाम लोगो को भ्रमित (कंफ्यूज ) कर रहा था , इसलिए ऐसा किया गया। 

Android 10 आपको काफी कुछ डिफरेंट मिलाने वाला हैं , इसमें Apple के डिवाइस की तरह ही जेस्चर बार नीचे की तरफ दिया गया है। इसमें स्वाइप अप और होल्ड करके रिसेंटली यूज्ड ऐप पर जा सकते हैं। इसके लिए आपको लेफ्ट या राइट में स्क्रॉल करना होगा। किसी ऐप में स्वीच करने के लिए आपको लेफ्ट या राइट स्वाइप करना होगा। Google ने एंड्रॉइड डिवाइस के लिए कॉल पिक (उठाने) और डिस्क्नेक्ट करने (कटाने) के लिए स्मार्ट रिप्लाई फीचर (जल्दी या तेज प्रतुत्तर विशेषता ) जोड़ा है। यह फीचर आपके बदले किसी भी मैसेज को रिप्लाई कर सकेगा। गूगल ने इस फीचर का नाम लाइव रिले रखा है। यह लाइव कैप्शन उन लोगों के लिए मददगार होगा जो बोल नहीं सकते हैं और क्म्युनिकेट नहीं कर सकते हैं। यह फीचर मशीन लर्निंग (जिसमे मशीन इंसानो की तरह सिखता हैं ) का इस्तेमाल करते हुए उन नोटिफिकेशन (सूचना)को आइडेंटिफाई करेगा  (पहचानेगाजो ज्यादा महत्वपूर्ण है साथ ही, उन मैसेज को इग्नोर कर देगा (छोड़ देगा) जो ज्यादा जरूरी नहीं है।
          

Comments