convert Any black and white photo/image To colored Photo Easily in just two nminute / कोई भी फोटो दो मिनट में रंगीन बनाये आसानी से

कोई भी फोटो दो मिनट में  colored रंगीन बनाये आसानी से 

  वैसे तो फोटो कलर  colored करना कोई आसान काम नहीं होता हैं ,इसके लिए आपको फोटोशॉप में एक्सपर्ट होना पड़ता हैं तभी आप फोटो को सफ़ेद और काले फोटो से रंगीन  colored फोटो बना सकते हैं फोटोशॉप के अलावा आप फोन में PicsArt app के जरिये ये काम कर सकते हैं लेकिन उसमे उतनी अच्छी गुणवत्ता नहीं आती हैं जैसी फोटोशॉप से या किसी और फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर से , परन्तु आपका काम आसान कर देता हैं ये ऑनलाइन वेबसाइट और आप केवल कुछ ही समय में अपने पुरानी  यादो , फोटो को नया लुक रंगीन करके दे सकते हैं।   आप इस लेख को पूरा पढ़ जाए हमने आज इसी के बारे में विस्तार से बताया हैं अगर लेख अच्छा लगे तो हमें फॉलो करना न भूले।

हां अपने एकदम सही सुना कोई भी फोटो या तस्वीर २ से लेकर ५ मिनट में रंगीन  colored बना सकते हैं , वो भी बिना कुछ कठिन कार्य किये आसानी से।  इसके लिए आपको किसी भी तरह का एक्सपर्ट होने की जरुरत नहीं हैं बस आपके फ़ोन या लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए , और आपको इंटरनेट चलाना  आना चाहिए। 

  अब आप हमारे दिए गए निर्देशों को क्रमशः अनुसरण करते जाईये। 

तो आईये अब उन निर्देशों की तरफ आगे बढ़ते हैं। 

निर्देश : 

  1. पहला निर्देश ये हैं की आप अपने फ़ोन ,टेबलेट , लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर जो भी आप इस्तेमाल करते  हैं उसमें इंटरनेट चालू कर ले , और अब कोई भी ब्राउजर - जैसे गूगल ( google )  ओपेरा ( opera ) उसी (uc browser) मोज़िला (Mozilla )जो भी आप इस्तेमाल करते हैं उसे खोल ले , और निचे दिए गए लिंक या वेबसाइट का नाम लिखकर सर्च या एंटर दबा दे। 
           जैसे ही आप ये खोलेंगे अप्प को कुछ ऐसा दिखेगा 

आप को स्क्रॉल करके अपलोड जो निचे दिख रहा हैं "Paste the URL to an image or UPLOAD  में या पर क्लिक करना हैं और जो भी फोटो ब्लैक और वाइट हैं जिसे रंगीन  colored बनाना हैं उसे अपने कोम्पुटर  या मोबाइल से सेलेक्ट कर ले और बगल में लिखे "CLOORIZE IT""  पर क्लिक कर दे।  


बस हो गया अब आपको थोड़ी देर इंतजार करना हैं और आपको अपना फोटो दो भागो में एक कलर  colored और दूसरा ब्लैक एंड वाइट दिखेगा , आपको इसे पूरा बढ़ा देना हैं और डाउनलोड वाले विकल्प पर क्लिक कर देना हैं  से डाउनलोड कर लेना हैं और अब  फोटो को देखिये और इस्तेमाल कीजिये और अपने दोस्तों को अचंभित करिये।



 बस

Comments