
इमरान खान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री आजकल काफी सुर्खिया बटोरने में लगे हैं और दर्ज़ा मिला हैं भिखारी का निचे तस्वीर में आपको साफ रही होगी , वैसे ये उनकी वास्तविक फोटो नहीं हैं बल्कि किसी ईमेंज एडिटिंग सॉफ्टवेयर से एडिट किया गया हैं परन्तु गूगल सर्च उन्हें पूरी तरह से भिखारी ही साबित कर रहा हैं
कश्मीर में Article 370 में हुए बदलाव को लेकर पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। UNSC काउसिंल में पाकिस्तान के असफल होने के बाद पाक पीएम की फजीहत गूगल में भी हो रही है। Google सर्च इंजन पर भिखारी (Bhikhari) सर्च करने पर पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) की फोटो आ रही है। गूगल इमेज में दिख रही इस फोटो में पाक पीएम इमरान खान (Imran Khan) हाथ में कटोरा लिए बैठे हैं।
.jpg)
हालांकि, दिख रही फोटो एडिट किया गया है। जिसमे इमरान खान भीख मांगने के लिए हाथ में कटोरा थामे हैं। फोटो को इस तरह एडिट किया गया है कि पाक पीएम इमरान खान सड़क छाप किसी भिखारी की तरह नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी भिखारी को लेकर इमरान खान का खूब मजाक बनाया जा रहा है। फेसबुक और ट्विटर पर लोग तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं। लेकिन यह सही निकला है। गूगल में भिखारी सर्च करने पर पाक पीएम इमरान खान दिखाई दे रहे हैं।
इस बात को लेकर लोग सॉइल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं कोई इसे शेयर कर रहा हैं तो कोई मना कर रहा हैं वैसे भिकारी हैशटैग है, ये आज से नहीं जब से इमरान खान pm बने हैं तभी से हैं परन्तु ये आजकल दो चार दिनों से काफी ट्रेंड में में है।
ऐसी स्थिति हैं जैसे एक बार यह था की "idiot " सर्च करने पर अमीरीकी राष्ट्रपति "Donald Trump " का फोटो आ जाता था। 

वैसे एक बात एकदम सही हैं पकिस्तान के नेता इस स्थिति पकिस्तान को पहुचा चुके हैं की , पुरे समय पाकिस्तानी सरकार किसी किसी काम के लिए फंड लेता रहता हैं , उसकी खुद की आतंरिक स्थिति खराब होने के बाद भी दूसरे की मामलों में टांग अडाटा हैं , गरीबी बढाती जा रही हैं लेकिन केवल युद्ध का सामान खरीदता हैं ताकि भरता को कमज़ोर निचा और अपने को ताकतवर सिद्ध कर सके।
चाहे परमाणु हथियार हो या सेटेलाईट प्रक्षेपण और निर्माण , सब के लिए कभी अमेरिका से तो कभी चीन से तो कभी सऊदी से मांगने का काम करता रहता हैं , इसलिए भिखमांगा तो सोशल मीडिया पर पहले से ही साबित कर दिया गया था , और अब Google Search ने भी भिखारी की उपाधि दे दी हैं।
Comments
Post a Comment