Energy saving Devices and instrument! उर्जा बचाने वाले घरेलू उपकरण जैसे पंखा , इण्डक्शन कुकर , डिजिटल आयरन (स्त्री) इत्यादि ।

हम सामान्यतया घर में बहुत से बिजली से चलने वाल़े उपकरणो का अपयोग करते हैं । उनमें से कुछ कम तो कुछ अधिक बिजली खपत करते  ही है .

Top 5 Energy saving Fan in India 

मेरे प्यारे दोस्तो आज गर्मी के साथ साथ जाड़े में भी पंखे की जरूरत पङ्ने लगी है क्यों कि मानवीय व प्राकृतिक कारको से प्रदुषण के कारण पृथ्वी का तापमान बहुत आधिक हो चुका है जिससे पूरे मौसम भर पंखे की जरूरत रहती है और गर्मियो में तो इसकी जरूरत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है एसे में आवश्यक हो जाता है की ऐसे  पंखे का इस्तेमाल किया जाय जिससे विद्युत की भी कम  खपत हो जिससे आप का जेब खर्च भी न बढ़े। 
  और पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण भी हो जाए तो है न कमाल का आइडिया तो अभी नीचे हम दे रहे है कुछ ऊर्जा बचाने वाले पंखे की जानकारिया ।
        


Top 5 energy efficient ceiling fans in India - 


3 Best Cooking Food Energy Saving Dizital Chulhaa


       हीटर और गैस कण्डे या उपले और लकड़ी और भूसी से खाना बनाने पकाने का तरीका काफी पुराना हो गया हैा  और गैस स्वास्थ्य के लिए नुकासानदेह सिद्ध हो रहा है I और तो और काफी महगॉ भी होता जा रहा है।और लकड़ी भाप्र और कण्डे की धुआँ  जिसमे जहरीली गैस होती है  की वजह से प्रदुषण  बहुत होता है जिससे दमा व श्वास सम्बन्धी बिमारिया हो रही है|और हीटर इतने विद्युत खर्च करते है कि आदमी मीटर का विल ही भरता रह जायेगा हीटर  के साथ साथ बहुत खतरा भी हमेशा बना  रहता है ।ऐसे में सबसे बेहतर  विकल्प ये  है कि इण्डक्शन कुकर प्रयोग किये जाए  इससे विजली  भी बचेगी प्रदुषण भी  नही होगा कोई बिमारी का भी समस्या नहीं हॊता हैा मतलब थोड़ी से खर्च और समझदारी से बस फायदे ही फायदे !
  
वैसे तो मार्किट में बहुत से इंडक्शन कुकर मिलते हैं पर आप वही ले जो आपके लिए उप्युकट हो। 

Comments